INSPIRE Scholarship Eligibility In Hindi 2024: सरकार दे रही है। 12th पास छात्रों को ₹80000, अभी आवेदन करें 

INSPIRE Scholarship Yojana: भारत जैसे प्रदेश में होनहार बालकों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना आम बात है। ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके और अपने करियर को बुलंदियों तक ले जा सके, भारत सरकार की तरफ से हरबार प्रयास रहता है। की विज्ञान विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में कुछ प्रोत्साहन राशि दी जाए,

जिससे उसकी पढ़ाई और विज्ञान क्षेत्र में खोज प्रत्याशा बढ़ जाए, यदि मित्रो आप भी 12 वी साइंस स्ट्रीम से रहे है। और आगे भी साइंस विषय के साथ पढ़ाई कर रहे है। तो आप के लिए भी सरकार की तरफ से सरकारी योजना की घोषणा हो चुकी है।

INSPIRE Scholarship Eligibility
INSPIRE Scholarship Eligibility

 INSPIRE Scholarship Yojana 2024 इसके तहत साइंस स्ट्रीम से 12 वी पास छात्र को इसका लाभ दिया जाएगा इस योजना के अंदर लाभार्थी को पूरी ₹80000 सालाना, सीधे खाते में स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे। 

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आज के लेख के अंदर इस योजना की पूरी जानकारी, योग्यता आवेदन दस्तावेज, आदि के बारे में बता रखा है आप लेख के साथ अंत तक बने रहे।

INSPIRE Scholarship Eligibility In Hindi Details Overview 

साथियों यहां पर इंस्पायरिंग स्कॉलरशिप योजना के बारे में आपको संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है इस योजना का नाम इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना है इसके तहत लाभार्थी को ₹80000 प्रति साल के छात्रवृत्ति के रूप में देखने को मिलेंगे आपको बता दे लाभार्थी वर्तमान समय में B.Sc., B.S., B.Sc. विद रिसर्च (4 वर्ष) और Int.M.Sc./M.S. स्तर पर पर पढ़ाई कर रहा हो।

योजना INSPIRE Scholarship Yojana 
राशि Rs. 80,000 रुपये स्कॉलरशिप
लाभार्थीB.Sc., B.S., B.Sc. विद रिसर्च (4 वर्ष) और Int.M.Sc./M.S. स्तर पर पढ़ रहे छात्र
Apply Last Date 30 अक्टूबर, 2024
Apply Linkhttps://online-inspire.gov.in/
Join Telegram Join Now
Official Website online-inspire.gov.in

यदि साथियों आप भी इसी प्रकार हमेशा सरकारी योजनाओं की तलाश में रहते हैं तो आप यह NMMS Scholarship Yojana 2024 in Hindi  लेख भी पढ़ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।  

INSPIRE Scholarship Eligibility In Hindi 2024 

साथियों इस योजना के तहत वे विद्यार्थी शामिल होंगे जो दसवीं के बाद साइंस विषय से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और 12वीं के अंदर 80% से अधिक अंक हासिल किए हैं साथ में वह एक प्रतिशत होना हर बालकों में शामिल होने चाहिए

ऐसे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई हेतु ₹80000 सालाना स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाई जाएगी छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे और ₹20000 Research और अन्य प्रोजेक्ट के लिए दिए जाएंगे योग्य उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

INSPIRE Scholarship Yojana Registration कैसे करें 

साथियों यहां पर इसी स्कॉलरशिप योजना के अंदर आवेदन करने हेतु कुछ चरण बताइए गए हैं आप निम्न चरणों के माध्यम से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते हैं और अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक उपर दिया गया है।
  • उसके बाद Home Page पर Sign In वाले Area में जाना होगा।
  • यहां पर आपको नीचे New Register Here का Option मिलेगा उस पर Click करना होगा।
  • लाभार्थी अपनी ईमेल id Password और bank की पास बुक या आधार के साथ sign up करें 
  • आपके सामने Inspire Scholarship का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • फार्म के लिए पूछी गई सभी Detail को भरे और प्रीव्यू चेक करें 
  • आपको Submit पर क्लिक कर देना होगा।
  • हम आपको आपके ईमेल आईडी पर जाना होगा वहां पर एक Active Link मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाता है।

INSPIRE Scholarship Eligibility In Hindi 2024: सरकार दे रही है। 12th पास छात्रों को ₹80000, अभी आवेदन करें 

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी आज की जानकारी के अंदर मैं इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के बारे में उपलब्ध करवाई है यदि आप हमेशा सरकारी योजना और सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं धन्यवाद।

में JOByojanas वेबसाइट का ऑनर हूं। में पिछले 5 साल से इस क्षेत्र में कार्यरत हु। मुझे लोगो के साथ Sarkari Job Yojana के बारे में अपडेट देता रहता हु। मेरे बारे में अधिक जानने के लिए About Us Page पढ़े।

Leave a Comment